
Maharajganj News : बाबा साहब अंबेडकर जुलूस से लौटते समय बड़ा हादसा, हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से चार युवक झुलसे
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में बाबा साहब अंबेडकर जयंती के अवसर पर निकाले गए जुलूस से लौटते समय एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार मानिकौरा गाँव के पास बाइक से लौट रहे चार युवक उस समय हादसे का शिकार हो गए जब उनकी बाइक पर लगा झंडा ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज बिजली के तार से छू गया। झंडा स्टील की पाइप में लगा था, जिससे करंट सीधे युवकों को लग गया और सभी झुलस गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को तत्काल बनकटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घायलों की पहचान प्रिंस (15), अभिषेक (17), सुमित (14) और नितीश (17) के रूप में हुई है। सभी युवक पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं और नाबालिग बताए जा रहे हैं। पुरंदरपुर थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब युवक जुलूस समाप्त होने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे। स्टील के पाइप में लगा झंडा बिजली के तार से टकरा गया, जिससे करंट फैल गया और युवक झुलस गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कई जगह बिजली के तार काफी नीचे लटके हुए हैं, जिससे इस तरह की घटनाओं की संभावना बनी रहती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल